Monday, September 14, 2009

नक्सल और आतंकवादियों पर चिदंबरम का बयान

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि नक्सल समस्या एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसका फैलाव देश के 20 राज्यों में हो चुका है...उन्होने कहा कि अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए नक्सली संगठन..उत्तर-पूर्व के आतंकवादियों के साथ सांठगांठ की कोशिश में है....चिंदबरम ने कहा कि देश की सुरक्षा के सामने इस समय तीन तरह की चुनौतियां है....पहला आतंकवाद, दूसरा नक्सलवाद और तीसरा..अलगावावाद....-आतंकवाद के मुद्दे पर पर राज्यों के पुलिस प्रमुखों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने उन्हे भविष्य की चुनौतियों के प्रति आगाह किया।

No comments:

Post a Comment