नक्सल और आतंकवादियों पर चिदंबरम का बयान
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि नक्सल समस्या एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसका फैलाव देश के 20 राज्यों में हो चुका है...उन्होने कहा कि अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए नक्सली संगठन..उत्तर-पूर्व के आतंकवादियों के साथ सांठगांठ की कोशिश में है....चिंदबरम ने कहा कि देश की सुरक्षा के सामने इस समय तीन तरह की चुनौतियां है....पहला आतंकवाद, दूसरा नक्सलवाद और तीसरा..अलगावावाद....-आतंकवाद के मुद्दे पर पर राज्यों के पुलिस प्रमुखों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने उन्हे भविष्य की चुनौतियों के प्रति आगाह किया।
No comments:
Post a Comment